Saturday, Apr 26 2025 | Time 22:31 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार : क्लासिकल स्वाइन फीवर से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू

पटना, 21 मार्च (वार्ता) बिहार के सभी 38 जिलों में क्लासिकल स्वाइन फीवर से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।
पशुपालन निदेशालय ने शुक्रवार को बताया कि 10 दिनों तक चलने वाला यह टीकाकरण कार्यक्रम गुरुवार 20 मार्च से शुरू हो गया है। इसके तहत चार महीने से अधिक उम्र के सूअरों को यह टीका लगाया जाएगा। इस अभियान में राज्य भर के दो लाख 32 हजार 160 सूअरों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
क्लासिकल स्वाइन फीवर से सूअरों को बचाने के लिए चलाए जा रहे इस टीकाकरण अभियान के लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के पशुपालन निदेशालय ने सभी जिला पशुपालन पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
राज्य के सभी जिलों के प्रत्येक गांव एवं वार्ड में मुफ्त टीकाकरण प्रतिदिन सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। पशुपालन निदेशालय ने पशुपालकों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठायें और अपने सूअरों को क्लासिकल स्वाईन फीवर रोग से बचायें। निदेशालय ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आग्रह किया है।
सूरज
जारी (वार्ता)