Saturday, Apr 26 2025 | Time 23:09 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण : भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार

छपरा, 21 मार्च (वार्ता) बिहार में सारण जिले की मांझी थाना की पुलिस ने मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने मंझनपुरा रेलवे क्रासिंग के समीप वाहनों की जांच शुरू की।इस दौरान वहां से गुजर रहे एक पिकअप वैन को रोककर जब उसकी जांच की गई तो उक्त पिकअप वैन से कुल 3240 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। इस सिलसिले में उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बासडीह कचहरी थाना क्षेत्र के छोटकी सेरिया गांव निवासी शराब कारोबारी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरूद्ध मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी से पूछताछ करने के बाद छह नामजद एवं चार अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
सं.प्रेम
वार्ता