राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Mar 21 2025 4:16PM सारण : कर्तव्य निर्वहन में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो चौकीदार पुरस्कृतछपरा, 21 मार्च (वार्ता) बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में कर्तव्य निर्वहन में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो चौकीदार को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित पंचरूखी हनुमान मंदिर के बाहर लगे दान पेटी में लगा ताला तोड़कर पैसा लेकर भाग रहे एक अपराधी को गुरुवार की देर रात को बीट ड्यूटी में तैनात दो चौकीदारों ने तत्परता पूर्वक पकड़ा एवं दानपेटी का पैसा, टूटा हुआ ताला एवं ताला तोड़ने वाले औजार को जप्त किया है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में चौकीदार राजकिशोर मांझी एवं विकास कुमार मांझी को पुलिस अधीक्षक ने नगद राशि से पुरस्कृत किया है।सं.प्रेमवार्ता