Thursday, Apr 24 2025 | Time 22:24 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पूर्वी चंपारण : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

मोतिहारी, 21 मार्च (वार्ता) बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के चकिया थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव निवासी सोनू कुमार (25) गुरुवार की देर रात को बाइक से मोतिहारी से अपने ससुराल बड़का गांव जा रहा था। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय के समीप सोनू की बाइक को ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
सं.प्रेम
वार्ता