Sunday, Apr 27 2025 | Time 00:41 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश कुमार सरकार ने ठीक से नहीं कराया जाति सर्वेक्षण : कांग्रेस

पटना, 23 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार ने जाति सर्वेक्षण को ठीक ढंग से नहीं कराया, जिससे इसके आधार पर बढ़ाई गई आरक्षण सीमा को अदालत ने खारिज कर दिया।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने रविवार को यहां संवाददाताओं बातचीत में कहा, “नीतीश कुमार सरकार ने जाति सर्वेक्षण ठीक ढंग से नहीं कराई। इसमें ढेर सारी विसंगतियां हैं। इसी सर्वे के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षण को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया लेकिन यह कानूनी कसौटी पर टिक नहीं पाया। अदालत ने सरकार के इस फैसले को रद्द कर दिया।”
श्री अल्लावरु ने आगे कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार इस बढ़े हुए 16 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने में नाकाम रही। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “जिन लोगों के लिए यह आरक्षण लाया गया, उन्हें इसका लाभ सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। न्यायिक समीक्षा में इसे बचाने की कोशिश तक नहीं की गई।”
बिहार कांग्रेस प्रभारी ने इसके उलट तेलंगाना की कांग्रेस सरकार का उदाहरण दिया और कहा, “तेलंगाना में हमारी सरकार ने न सिर्फ जाति जनगणना को सही तरीके से पूरा किया बल्कि जरूरतमंदों को आरक्षण का लाभ भी दिलाया।”
सूरज शिवा
वार्ता