राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Mar 23 2025 9:10PM बिहार ग्राम कचहरी सचिव की अंतिम मेधा सूची जारीपटना, 23 मार्च (वार्ता) बिहार पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी सचिव की अंतिम मेधा सूची जारी कर दी है। अंतिम मेधा सूची विभाग द्वारा विकसित की गई जिला परिषद की वेबसाईट पर जारी कर दी गई है। विभाग की ओर से 1583 रिक्त पदों पर ग्राम कचहरी सचिव के नियोजन के लिये 16 से 29 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। गठित नियोजन समिति की ओर से अनुमोदन के बाद 14 फरवरी 2025 को अनुमोदित औपबंधिक मेधा सूची की घोषणा की गई तथा आपत्ति,शिकायत दर्ज करने के लिये 19 फरवरी 2025 से 05 मार्च 2025 तक विभाग की ओर से विकसित जिला परिषद की वेबसाईट पर विकल्प उपलब्ध कराया गया था। पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के नियोजन समिति द्वारा विधि सम्मत निराकरण के बाद विभाग ने अंतिम मेधा सूची जारी की है। विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित करने से अंतिम मेधा सूची जारी करने की पूरी प्रक्रिया मात्र दो माह छह दिन में पूरी कर ली गई तथा ऑनलाइन पद्धति को अपनाते हुए विभाग द्वारा पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई। विभाग द्वारा बिहार ग्राम कचहरी सचिव के पद पर नियोजन के लिये अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की कॉउन्सलिंग से संबंधित सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट तथा विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रदान की जाएगी।प्रेम सूरजवार्ता