राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: May 13 2025 7:08PM राहुल गांधी 15 मई को बिहार में छात्रों से करेंगे संवाद : कन्हैयापटना, 13 मई (वार्ता) कांग्रेस नेता और भारतीय राष्ट्रीय छात्र यूनियन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने आज बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 15 मई को बिहार के दरभंगा में छात्रों के साथ संवाद करेंगे। श्री कुमार ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि इस कार्यक्रम को ‘शिक्षा न्याय संवाद’ नाम दिया गया है, जिसके माध्यम से कांग्रेस छात्रों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझेगी और इन्हें व्यापक स्तर पर उजागर करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है, जिसमें शिक्षा की बदहाल स्थिति और बेरोजगारी प्रमुख मुद्दे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री गांधी के संवाद के साथ ही कांग्रेस इस अभियान की राज्यव्यापी शुरुआत करेगी। कांग्रेस के 62 राष्ट्रीय नेता राज्य के विभिन्न जिलों में छात्रों के साथ इसी तरह के संवाद करेंगे, जिनमें अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) छात्रों की समस्याओं पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। श्री कुमार ने बताया कि पार्टी की प्राथमिक मांगों में सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाना, शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करना, प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलना, विश्वविद्यालयों में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति और शैक्षणिक सत्रों को नियमित बनाना शामिल हैं। इसके अलावा एससी-एसटी छात्रों के लिए निर्धारित फंड का कथित दुरुपयोग भी बड़ा मुद्दा है।शिवा सूरज वार्ता