राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: May 14 2025 9:29PM बालू की कमी से बाधित नहीं होंगे निर्माण कार्य : विजयपटना, 14 मई (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आने वाले बरसात के मौसम में नदियों से बालू के उत्खनन पर प्रतिबंध लगने के बावजूद राज्य सरकार के किसी भी कार्य विभाग में चल रहे निर्माण कार्य बाधित नहीं होंगे। श्री सिन्हा ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार का कोई भी कार्य विभाग बालू और मिट्टी की कमी के कारण निर्माण कार्यों में आने वाली बाधाओं का बहाना नहीं बना सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का कोई भी कार्य विभाग संबंधित जिले के जिलाधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी से बरसात के दिनों में अपनी परियोजनाओं के लिए बालू के खनन और भंडारण का लाइसेंस जारी करवा सकता है।इस संबंध में उनके विभाग ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और जिला खनन विकास पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य विभाग का कामकाज बालू, गिट्टी और मिट्टी की कमी से बाधित नहीं होगा। खान एवं भूतत्व मंत्री ने कहा कि विभाग ने बरसात के मौसम में राज्य के सभी जिलों में बालू के पर्याप्त भंडारण की भी व्यवस्था की है। बालू के भंडारण के लिए भी उनका विभाग लाइसेंस जारी करता है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में बालू के लूट का खेल खत्म हो चुका है। पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में उनके विभाग ने राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक राजस्व की वसूली की है। इससे स्पष्ट है कि राज्य में बालू माफिया की कमर तोड़ दी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में बालू घाटों को सरेंडर करने वाले लाइसेंस धारियों के खिलफ सरकार सख्त कदम उठाएगी और उन्हे ब्लैक लिस्ट में डाला जाएगा।प्रेम सूरजवार्ता