Wednesday, Jun 18 2025 | Time 02:05 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सीवान : पुलिस अवर निरीक्षक 20 हजार एवं एक वॉशिंग मशीन लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सीवान, 14 मई (वार्ता) बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार की रात सीवान जिले के असांव थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश मांझी को 20 हजार रुपये एवं एक वॉशिंग मशीन रिश्वत के रूप में लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले के असांव थाना क्षेत्र के सहसराव पारसाहा टोला निवासी और परिवादी चन्दन कुमार यादव ने ब्यूरो में चार अप्रैल को शिकायत दर्ज करायी थी कि मिथलेश मांझी ने कांड संख्या- 140/24 में नाम हटाने एवं केस डायरी में मदद करने के लिए उनसे रिश्वत की मांग की है।ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में मिथिलेश मांझी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्त्ता राजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि धावा दल ने कार्रवाई करते हुए मिथलेश मांझी को 20 हजार रुपये एवं एक वॉशिंग मशीन (कीमत 19,800 रुपये) लेते हुये चकिया बिन्दुसार रोड, डॉ. मिताली कुमारी के नर्सिंग होम के सामने से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों को पूछताछ के बाद विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में पेश किया जायेगा।
प्रेम सूरज
वार्ता