राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: May 16 2025 8:11PM दुमका से पांच साइबर अपराधी गिरफ्तारदुमका, 16 मई (वार्ता) झारखंड में दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र से पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त पांच अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के हेठतीनघरा स्थित पहाड़ के उत्तर तरफ पहाड़ के नीचे जंगल झाड़ी के बीच में साईबर ठगी करने की गुप्त सूचना मिली थी। इस संबंध में वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर एक छापामारी दल का गठन किया गया । छापामारी दल ने हेठतीनघरा स्थित पहाड़ के उत्तर तरफ पहाड़ के नीचे जंगल झाड़ी के बीच छापमारी कर तालझारी थाना क्षेत्र के हेठतीनघरा गांव निवासी वरूण यादव,संजय यादव,विनय कुमार यादव,कुन्दन कुमार, और बुढ़ीकुरुआ निवासी पप्पु कुमार मंडल नाम के पांच अपराधियों को साईबर ठगी करने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा। श्री सिंह ने बताया कि छापामारी टीम ने सभी साइबर आरोपियों के पास से तलाशी के क्रम में अपराध में प्रयुक्त काफी तादाद में मोबाईल, सिम कार्ड, एम0टी0एम कार्ड और मोटरसाइकिल जब्त किया। इस संबंध में तालझारी के थाना प्रभारी के लिखित बयान के आधार पर तालझारी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि छापामारी दल में तालझारी के थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव समेत कई जवान शामिल थे।सं.सतीशवार्ता