राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: May 16 2025 10:32PM कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी के गठन से कैंसर मरीजों को समर्पित एवं केंद्रित सेवाएं मिलेंगी : मंगलपटना, 16 मई (वार्ता) बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी के गठन के फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इस संस्था के गठन से कैंसर मरीजों को समर्पित एवं केंद्रित सेवाएं मिलेंगी। श्री पांडेय ने शुक्रवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी के गठन को मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य राज्य में राज्य में कैंसर की प्रभावी रोकथाम, गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा तथा समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करना है। 2005 से पहले बिहारवासी सामान्य बीमारी के इलाज के लिए भी प्रदेश से बाहर जाते थे। मंत्री ने कहा कि बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी एक पृथक एवं शीर्ष संस्थान के रूप में कार्य करेगी, जिसका उद्देश्य मरीजों को त्वरित और समुचित उपचार उपलब्ध कराना, कैंसर की रोकथाम के लिए प्रभावी जन जागरूकता कार्यक्रम चलाना, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान के माध्यम से चिकित्सा व्यवस्था को सशक्त बनाना होगा। उन्होंने कहा कि इस संस्था के गठन से कैंसर मरीजों को समर्पित एवं केंद्रित सेवाएं मिलेंगी और राज्य में कैंसर उपचार की गुणवत्ता, पहुंच और प्रभावशीलता में अभूतपूर्व सुधार होगा। श्री पांडेय ने कहा कि श्री कुमार के मार्गदर्शन में बिहार स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार ऐतिहासिक एवं दूरगामी सुधार की दिशा में कार्य कर रहा है। इसी क्रम में यह नई पहल राज्य में कैंसर से संबंधित समर्पित सेवाओं को एकीकृत, संगठित और सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय कैंसर के लगातार बढ़ते मामलों, स्क्रीनिंग के माध्यम से चिन्हित हो रहे मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि तथा वर्तमान चिकित्सा तंत्र को और अधिक सुदृढ़ एवं व्यापक बनाने की आवश्यकता के मद्देनजर लिया गया है। इससे कैंसर मरीजों को समयबद्ध उपचार, जागरूकता अभियान और अनुसंधान के क्षेत्र में ठोस उपलब्धि सुनिश्चित की जा सकेगी।प्रेम सूरज वार्ता