Wednesday, Jun 18 2025 | Time 02:25 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जंगलराज के काले अध्याय पर पर्दा डालने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे तेजस्वी : उमेश

पटना, 16 मई (वार्ता) बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला और कहा कि वह श्री (यादव) ‘जंगलराज’ के काले अध्याय पर पर्दा डालने के लिए कानून-व्यवस्था को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
श्री कुशवाहा ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि कुछ छिटपुट घटनाओं को प्रचार माध्यमों के जरिए बढ़ा-चढ़ाकर जनता के बीच भ्रम फैलाने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास किया जा रहा है।
जदयू अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुये कहा कि जिस दल ने 15 वर्षों तक सत्ता में रहकर संगठित अपराध को संरक्षण, जातीय उन्माद और अराजकता को बढ़ावा दिया, आज वही नीतीश सरकार के सुशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है, यह अत्यंत विडंबनापूर्ण है। उन्होने कहा कि लालू परिवार के शासनकाल में हुए 118 जातीय नरसंहार बिहार के माथे पर एक बदनुमा दाग हैं।
श्री कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी को अनर्गल सवाल खड़े करने से पहले अपने माता-पिता के शासनकाल के अतीत में ईमानदारी से झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है और संगठित अपराध जड़ से समाप्त किया जा चुका है। एक समय था जब बिहार को ‘अपहरण उद्योग’ और ‘बीमारू राज्य’ के रूप में जाना जाता था, लेकिन आज वही बिहार विकास और सुशासन की राह पर अग्रसर है और राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान बना चुका है। यह सब हमारे नेता श्री कुमार की दूरदर्शिता और कार्यकुशलता का परिणाम है।
प्रेम सूरज
वार्ता