Wednesday, Jun 18 2025 | Time 02:34 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण में पिता ने मासूम पुत्र की पटक कर हत्या की, गिरफ्तार

छपरा, 16 मई(वार्ता) बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने आठ माह के पुत्र की हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि बसडीला गांव निवासी पंकज कुमार ने अपने पुत्र (08 माह)की पलंग पर पटक कर हत्या करने के साथ ही उसका गला भी दबा दिया गया। जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि हत्या करने के उपरांत पिता ने अपने पुत्र के शव को ले जाकर गांव के समीप से गुजर रहे तेल नदी के पास गढ्ढे में दबा दिया। बच्चे की मां ने मामले में अपने पति के विरुद्ध थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस बीच घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और जलालपुर के अंचलाधिकारी के मौजूदगी में शव को गढ्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सं.सतीश
वार्ता