Wednesday, Jun 18 2025 | Time 01:32 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में ऑपरेशन सिंदूर में शहीदों के परिजनों को मिलेगा 50 लाख मुआवजा

पटना, 16 मई (वार्ता) बिहार सरकार ऑपरेशन सिंदूर में शहीद होने वाले राज्य के योद्धाओं के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देगी।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि यह नई योजना है, जिसके तहत ऑपरेशन सिंदूर में शहीदों के परिजनों को 50 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
सूरज शिवा
वार्ता