राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: May 16 2025 10:32PM रोहतास : सीएसपी संचालक से दो लाख 45 हजार रूपये की लूटसासाराम, 16 मई (वार्ता) बिहार में रोहतास जिले के धर्मपुरा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) संचालक से दो लाख 45 हजार रूपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सिसरीत गांव निवासी मनीष कुमार मिश्रा सिसरीत मोड़ पर पीएबी की सीएसपी शाखा चलाते हैं। वह प्रतिदिन की तरह घर से बैंक जाने के लिए बैग में दो लाख 45 हज़ार रुपया रखकर बाइक से निकले थे। इस दौरान सिसरीत मोड़ के पास समीप बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर संचालक को रोक लिया और उनके थैला में रखे रुपये और मोबाइल साथ ही बाइक की चाभी लेकर फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।सं.प्रेमवार्ता