राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: May 17 2025 7:04PM समस्तीपुर : नेपाली युवक का पेड़ से लटका शव बरामदसमस्तीपुर, 17 मई (वार्ता) बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को एक नेपाली युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर बहादुरपुर मुहल्ला स्थित एक किराये के मकान में रह रहे एक नेपाली युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है। सूत्रों ने बताया कि मृतक शहर में फास्टफूड का दुकान चलाता था। जांच के दौरान घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का मोबाईल फोन बरामद किया है। नेपाली युवक की हत्या की गई है या आत्महत्या इसकी जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।सं.प्रेमवार्ता