राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: May 17 2025 7:04PM शिवहर : पेड़ से लटका युवक का शव बरामदशिवहर, 17 मई (वार्ता) बिहार में शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस सू्त्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर औरा मालिकाना गांव के समीप पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।सं.प्रेमवार्ता