Saturday, Jun 21 2025 | Time 16:50 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण में बिजली का करंट लगने से दो भाइयों की मौत

छपरा, 17 मई (वार्ता) बिहार में सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से दो भाईयों की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के बसौता गांव निवासी अनीश कुमार और उसका चचेरा भाई आलोक कुमार विवाह वाले रथ पर चालक और सह-चालक का काम करता था। शुक्रवार की देर रात किसी विवाह समारोह से वापस लौटने के दौरान पिरारी गांव के समीप उनके रथ पर उच्च क्षमता 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया। इस घटना में रथ में आग लगने के साथ ही रथ पर सवार दोनों भाईयों को करंट लग गया,जिससे उनकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
सं.प्रेम
वार्ता