Saturday, Jun 21 2025 | Time 08:05 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रोहतास : सोन नदी में डूबकर युवक की मौत, दो लापता

सासाराम, 17 मई (वार्ता) बिहार में रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में शनिवार को सोन नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी तथा दो अन्य लापता हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उल्ली बनारा गांव के समीप सोन नदी में नहाने के दौरान तीन लोग डूब गये। काजीपुर गांव निवासी रंजन कुमार (20) शव बरामद कर लिया गया है, जबकि उसके पिता नागेश्वर शर्मा तथा एक अन्य युवक रितेश शर्मा लापता हैं। सभी लोग एक दाह संस्कार के लिए सोन नदी के किनारे गए हुए थे। दाह-संस्कार के बाद यह लोग सोन नदी में स्नान करने लगे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों डूब गए।
सूत्रों ने बताया कि मौके पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम पहुंच गई है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
सं.प्रेम
वार्ता