Sunday, Jun 15 2025 | Time 04:28 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण में युवक का शव बरामद

छपरा, 17 मई (वार्ता) बिहार के सारण जिले में अवतार नगर थाना की पुलिस ने शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सखनौली गांव के निकट कटाई पुल के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने एक शव को देखकर इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं की जा सकी।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
सं.प्रेम
वार्ता