Saturday, Jun 21 2025 | Time 07:16 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसियेशन का चुनाव 18 मई को , तैयारी पूरी

रांची,17 मई (वार्ता)झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसियेशन
(जेएससीए) का 18 मई को होने वाले चुनाव को लेकर यहां सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस चुनाव को लेकर कल रविवार को जीएससीए मैदान रांची में सुबह 8:00 बजे से 1:00 तक मतदान होगा और शाम तक परिणाम आ जाएंगे।
चुनाव में अजय नाथ शाहदेव की अगुवाई वाली टीम का सीधा मुकाबला टीम एसके बेहरा से है। दोनों पक्षों के उम्मीदवार लगातार वोटरों से संपर्क साध कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
दोनों ही टीमों ने चुनावों को लेकर अपनी प्राथमिकताएं गिनायीं और अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है।'द टीम' की ओर से अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जेएससीए में पारदर्शिता लाना और राज्य में क्रिकेट व खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देना है। साथ ही स्व अमिताभ चौधरी के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश होगी, ताकि खेल और खिलाड़ियों का विकास हो।
दूसरी तरफ एसके बेहरा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता राज्य में क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाना है। इसके अलावा संघ में भाई-भतीजावाद खत्म करना होगा।
'द टीम' अजय नाथ शाहदेव से चुनाव मैदान में -
अध्यक्ष: अजय नाथ शाहदेव
उपाध्यक्ष: संजय पांडे
सचिव: सौरभ तिवारी (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
संयुक्त सचिव : शाहबाज नदीम (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
कोषाध्यक्ष: अमिताभ घोष।
टीम बेहरा से चुनाव मैदान में उम्मीदवार है-
अध्यक्ष- एसके बेहरा, उपाध्यक्ष- नंदू पटेल, सचिव- एस बी सिंह कोषाध्यक्ष सौम्या सेन, संयुक्त सचिव- राजकुमार शर्मा। इसके अलावा जिला संघ के प्रतिनिधि, कमेटी मेंबर स्कूल क्लब के प्रतिनिधि और जिला संघ के प्रतिनिधि का भी कल चुनाव होगा।
विनय
वार्ता