Saturday, Jun 21 2025 | Time 17:06 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


समस्तीपुर : बैंक लूटकांड में शामिल दो लाख रूपये का ईनामी कर्मवीर समेत चार अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर, 17 मई (वार्ता) बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक आँफ महाराष्ट्र में सात मई को हुई लूटकांड के मामले मे पुलिस ने दो लाख रूपये के ईनामी अपराधी कर्मवीर उर्फ देशमुख समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार पाण्डेय ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शहर के काशीपुर स्थित बैंक आँफ महाराष्ट्र लूटकांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से पुलिस ने समस्तीपुर समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान इस बैंक लूटकांड मे शामिल दो लाख का ईनामी अपराधी कर्मवीर उर्फ देशमुख के अलावे कुख्यात अपराधी रविश कुमार, रंधीर कुमार उर्फ बबलू सिंह और सोनार बिट्टू को गिरफ्तार किया गया है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट का करीब एक करोड़ रूपये का जेवरात, तीन पिस्तौल, कारतूस, एक मोटसाईकिल एवं कार सहित अन्य समान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक लूटकांड के मास्टरमाइंड दीपक मुंशी समेत अन्य शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि अपराधियों ने सात मई को दिन-दहाड़े नगर थाना क्षेत्र के बैंक आँफ महाराष्ट्र में धावा बोलकर लगभग 10 करोड़ रूपये के आभूषण और 15 लाख रूपये लूट लिए थे।
सं.प्रेम
वार्ता