Saturday, Jun 21 2025 | Time 08:06 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


‘लोकल इज ग्लोबल : स्टोरी ऑफ़ स्मॉल हिन्दी न्यूज़पेपर्स इन इंडिया’ का विमोचन

पटना, 17 मई (वार्ता) बिहार में राजधानी पटना के मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फ़ारसी विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के शिक्षक डॉ. मुकेश कुमार की पुस्तक ‘लोकल इज ग्लोबल : स्टोरी ऑफ स्मॉल हिन्दी न्यूज़पेपर्स इन इंडिया’ का विमोचन शनिवार को किया गया।
भारतीय सूचना सेवा अधिकारी एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के उपनिदेशक संजय कुमार, शिक्षा विभाग के डीन डॉ. असदुल्लाह खान, पत्रकार संतोष कुमार, सरोज सिंह और डॉ मुकेश कुमार ने इस पुस्तक का विमोचन किया।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के उपनिदेशक श्री कुमार ने कहा कि भारतीय परिदृश्य में लघु समाचार पत्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विकास और जनसरोकारों के मुद्दों पर केंद्रित इन समाचार पत्रों के सामने बड़ी चुनौतियाँ हैं, फिर भी सदियों से प्रकाशित हो रहे हैं और इन पर पुस्तक का आना बड़ी बात है। यह पुस्तक पत्रकारिता के छात्रों के लिए शोध के तौर पर प्रयोग हो सकता है। उन्होंने पुस्तक की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि लघु समाचार पत्रों को इसे वर्तमान चुनौतियों के संदर्भ में समझने की जरूरत है।
प्रेम सूरज
वार्ता