Wednesday, Jun 18 2025 | Time 02:03 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


एनटीपीसी के दूसरे सबसे बड़े विद्युत संयंत्र से बिहार को मिलेगी 1500 मेगावाट ऊर्जा : सम्राट

पटना, 18 मई (वाार्त) बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 29947.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट से बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी।
श्री चौधरी ने रविवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नबीनगर में सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यह एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र होगा। उन्होंने बिहार की बढती ऊर्जा आवश्यकताओं को देखते हुए नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एनएसटीपीएस) के क्षमता विस्तार स्टेज-2 को मंजूरी देने के लिए श्री मोदी को धन्यवाद दिया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेज-2 के तहत यहां पर 800-800 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली तीन नयी इकाइयां स्थापित की जायेगी. कुल 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
प्रेम सूरज
वार्ता