राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: May 19 2025 10:43PM समस्तीपुर सदर अस्पताल का प्रबंधक चार हजार रुपये रिश्वत लेते हुये गिरफ्तारसमस्तीपुर, 19 मई (वार्ता) बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल के प्रबंधक विश्वजीत रामानंद को चार हजार रूपये रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव निवासी और परिवादी जय राम सिंह ने ब्यूरो में 13 मई शिकायत दर्ज करायी थी कि विश्वजीत रामानंद ने उनसे मानदेय भुगतान करने के एवज में चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की है।ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में विश्वजीत रामानंद द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्त्ता सतेन्द्र राम के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि धावा दल ने कार्रवाई करते हुए विश्वजीत रामानंद को चार हजार रुपये रिश्वत लेते हुये समस्तीपुर सदर अस्पताल से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में पेश किया जायेगा।सं.प्रेम सूरज वार्ता