Tuesday, Jul 8 2025 | Time 06:35 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दरभंगा : स्वर्ण आभूषण विक्रेता को गोली मारकर लाखो रूपये की संपत्ति की लूट

दरभंगा, 13 जून (वार्ता) बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवारा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक स्वर्ण आभूषण विक्रेता को गोली मारकर उसके दुकान से लाखो रूपये की संपत्ति लूट ली।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि भरवारा गांव में सुरेश कुमार ठाकुर ज्वेलर्स दुकान में गुरूवार की रात दो महिला आभूषण खरीद रही थी। इस दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधी दुकान के बाहर पहुंचे। दो अपराधी हाथों में रिवाल्वर लिए हुए दुकान में प्रवेश कर गये और दुकान मालिक सुरेश ठाकुर से स्वर्ण आभूषण मांगने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने सुरेश ठाकुर को गोली मारकर घायल कर दिया और और स्वर्ण आभूषण लेकर फरार हो गए। महिलाओं द्वारा दुकान के बाहर आकर शोर करने पर आसपास के लोग जुटे और उन्होंने अपराधियों का पीछा किया। इसके बाद अपराधी तीन राउंड फायरिंग कर आराम से निकल गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिंहवाड़ा थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। घायल स्वर्ण व्यवसायी सुरेश ठाकुर को बेहतर इलाज के लिये सिंहवारा रेफरल अस्पताल से दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी एवं नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं इस घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) ज्योति कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सं.प्रेम
वार्ता