राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jun 13 2025 6:29PM किशनगंज : फारिंगगोला चेक पोस्ट पर बस से साढ़े पांच किलोग्राम चांदी बरामद, एक हिरासत मेंकिशनगंज, 13 जून (वार्ता) बिहार में किशनगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र में फारिंगगोला चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक बस से पांच किलोग्राम 516 ग्राम चांदी बरामद की है। उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि नियमित जांच के दौरान फारिंगगोला चेक पोस्ट पर बस में तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में व्यक्ति अभिषेक चौरसिया के पास से पांच किलोग्राम 516 ग्राम चांदी बरामद की गई। चांदी की अनुमानित कीमत करीब चार लाख 85 हजार रुपये है।उक्त व्यक्ति के पास से चांदी से संबंधित वैध कागजात या बिल प्रस्तुत करने को कहा गया है। श्री प्रसाद ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास से चांदी मिला है, उसने पुलिस को बताया कि वह चांदी को सिलीगुड़ी से किशनगंज ला रहा था और इसे किशनगंज में किसी को देना था। उक्त व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह मार्केटिंग का काम करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सं.प्रेमवार्ता