राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jun 14 2025 6:23PM सारण : सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौतछपरा, 14 जून (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि हरपुरजान गांव निवासी यशवंत कुमार सिंह का पुत्र राजबर्द्धन नारायण सिंह (42) शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल से जा रहा था।इसी दौरान मशरक-महम्मदपुर राजकीय राजमार्ग संख्या 90 पर लखनपुर मंदिर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।सं.प्रेमवार्ता