राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jun 14 2025 6:23PM पश्चिमी चंपारण: रामदेव राम हत्याकांड मामले में जनसुराज नेता रविन्द्र सिंह समेत तीन गिरफ्तारबेतिया,14 जून (वार्ता) बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रामदेव राम हत्याकांड मामले में पुलिस ने जनसुराज नेता एवं शहर के बगीचा रेस्टुरेंट के संचालक रविन्द्र सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) :सदर : विवेक दीप ने शनिवार को यहां बताया कि पांच जून को रात्रि 11.30 बजे बगीचा रेस्टोरेंट के पास बेतिया अरेराज रोड पर रामदेव राम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के संबंध में मुफ्फसिल थाना में प्रथमिकी दर्ज की गई ,जिसमे मुन्ना देवान समेत पांच लोगों को नामजद बताया गया था मामले में पुलिस ने मुन्ना देवान एवं हबीब देवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने सूक्ष्मता से जांच आरम्भ की। एसडीपीओ ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य से यह तथ्य सामने आया कि इस घटना की साजिश बगीचा रेस्टोरेट में बनी थी, जिसमे बगीचा रेस्टुरेंट के मालिक रविन्द्र कुमार सिंह एवं परवतिया टोला निवासी अमर यादव उर्फ शिकारी यादव शामिल थे। इस घटना को अंजाम देने के लिये अमर यादव उर्फ शिकारी यादव द्वारा परवतिया टोला के धोनी यादव ,मनु यादव,चरगंहा के दिनेश पटेल,सुजीत पटेल उर्फ राजू पटेल तथा नवलपुर थाना के सिसवा भूमिहार निवासी अखिलेश राम को सुपारी दी गयी। इस मामले में बगीचा रेस्टोरेंट के मालिक रविन्द्र कुमार सिंह, परवतिया टोला के मनु यादव एवं सिसवा भूमिहार निवासी अखिलेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।सं.प्रेमवार्ता