Friday, Jul 18 2025 | Time 20:03 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दरभंगा : अंबेडकर छात्रावास में एनएसयूआई को राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति देने के मामले में डीडब्ल्यूओ निलंबित

दरभंगा, 14 जून (वार्ता) बिहार सरकार ने दरभंगा जिले में मोगलपुरा के राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास में राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने की कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) को अनुमति देने के मामले में जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) आलोक कुमार को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग से जारी आदेश के हवाले से बताया कि नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया की ओर से “संविधान एवं सामाजिक न्याय नेतृत्व कार्यक्रम” के आयोजन की अनुमति मांगी गई थी। डीडब्ल्यूओ श्री कुमार ने इस आवेदन को 13 मई को विभाग के मुख्यालय भेज दिया और कार्यक्रम के लिए छात्रावास परिसर में पंडाल लगाने की भी अनुमति दे दी जबकि विभाग की पहले से जारी दिशा-निर्देश (07 अप्रैल 2022) के मुताबिक, किसी भी कल्याण छात्रावास परिसर में राजनीतिक कार्यक्रम करने की सख्त मनाही है।
श्री कुमार को 16 मई 2025 को कारण बताओ नोटिस दिया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि आयोजकों के लगातार अनुरोध पर आवेदन आगे भेजा गया था और टेंट भी 14-15 मई 2025 की रात में लगाया गया। लेकिन, उनके जवाब को विभाग ने अस्वीकार्य माना और इसे लापरवाही तथा प्रशासनिक विफलता करार दिया।
वहीं, इस क्रम में दरभंगा के जिलाधिकारी ने भी 15 मई को इस पूरे मामले में श्री कुमार के खिलाफ आरोप पत्र गठित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की सिफारिश की थी। इन सभी बातों की जांच के बाद अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग ने श्री आलोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
सं. सूरज
वार्ता