राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jun 15 2025 9:53PM सारण : 110 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद, पांच लोग गिरफ्तारछपरा, 15 जून (वार्ता) बिहार में सारण जिले की इसुआपुर थाना की पुलिस ने 110 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद करने के साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने पिपरहियां गांव में छापामारी कर 110 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद करने के साथ ही राजेश मांझी, प्रदुम्न मांझी,सिघारी महतो, अखिलेश्वर कुमार राय तथा लौवा गांव निवासी देव कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।सं. प्रेम वार्ता