राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jun 15 2025 9:53PM मंगनी लाल मंडल राजद के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गएपटना 15 जून (वार्ता) पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल को आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। राजद के प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के निर्वाची पदाधिकारी डाॅ. तनवीर हसन ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर एवं सारिका पासवान की उपस्थिति में राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री मंगनी लाल मंडल के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि शनिवार को राजद प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र उम्मीदवार के रूप चार सेटों में श्री मंडल ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। सारे कागजात की जांच के बाद उनका नामांकन सही पाया गया और श्री मंडल को राजद का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। डाॅ. हसन ने आगे बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के सांगठनिक चुनाव 2025-2028 की प्रक्रिया के तहत पंचायत, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर तक संगठन का चुनाव विधिवत रूप से हो गया है। उन्होंने कहा कि 19 जून को पटना के ज्ञान भवन में श्री मंगनी लाल मंडल के निर्वाचन का अनुमोदन राज्य परिषद् के सदस्यों से लिया जायेगा और उसमें विधिवत रूप से उनके अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की जायेगी। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री मंडल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव समेत पार्टी के सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह समाज के सभी वर्गो और शोषित, वंचित, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के साथ-साथ सभी को हक और अधिकार दिलाने के लिए मजबूती से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी में हर स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देने का कार्य करेंगे। श्री मंडल ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे श्री तेजस्वी यादव के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ बिहार में बदलाव में अपनी महती भूमिका निभायें। इसके लिए हर घर तक जाने का संकल्प लें। इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, बिनू यादव, पूर्व मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर, पूर्व विधायक राजेन्द्र राम और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद भी उपस्थित थे। शिवा सूरजवार्ता