Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:09 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण: परिवारिक विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की

छपरा, 15 जून (वार्ता) बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में रविवार को परिवारिक विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मारड़ गांव निवासी सोनू कुमार के साथ उसके बड़े भाई शनि कुमार ने मारपीट करने के बाद उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया । जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे।जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।
सूत्रों ने बताया कि सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
सं. प्रेम
वार्ता