Saturday, Nov 8 2025 | Time 03:53 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलट को लेकर जारी किये अहम दिशा- निर्देश

पटना, 08 अक्टूबर (वार्ता) भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने की विशेष व्यवस्था करने की घोषणा बुधवार को की है।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान के अनुसार, जन- प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत इस विशेष प्रावधान को आयोग लागू करने जा रहा है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और मानक स्तर की दिव्यांगता वाले मतदाता अब पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने घर से मतदान कर सकेंगे। ऐसे मतदाताओं को इसके लिये फॉर्म 12-D भरकर, चुनाव की अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के भीतर अपने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के माध्यम से रिटर्निंग ऑफिसर को जमा करना होगा।
बाद में विशेष रूप से गठित पोलिंग टीमें उनके घर जाकर वोट एकत्र करेंगी, जिससे इन नागरिकों को बूथ पर जाकर वोट डालने की आवश्यकता नहीं होगी।
चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि फायर सर्विस, स्वास्थ्य सेवा, बिजली, ट्रैफिक नियंत्रण, एम्बुलेंस, विमानन और लंबी दूरी की रोड ट्रांसपोर्ट सेवाओं जैसे अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी, जो चुनाव के दिन ड्यूटी पर होंगे वे भी पोस्टल बैलेट का उपयोग कर सकेंगे। ऐसे कर्मचारी अपने विभाग के नामित नोडल अधिकारी के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
इस बार आयोग ने चुनाव कवरेज के लिये अधिकृत मीडिया प्रतिनिधियों को भी ‘अनुपस्थित मतदाता’ की श्रेणी में शामिल किया है। उन्हें भी पोस्टल बैलेट की सुविधा मिलेगी, जिससे वे चुनाव ड्यूटी के चलते अपने मताधिकार से वंचित न रहें।
सेवा मतदाता को उनके पोस्टल बैलेट इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन पोस्टल बैलेट सिस्टम के माध्यम से प्रत्याशियों की अंतिम सूची तैयार होते ही भेजे जायेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सेवा मतदाताओं को डाक खर्च नहीं वहन करना होगा।
निर्वाचन आयोग ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर और जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को इन नई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दें, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और सभी हितधारकों को बराबर अवसर प्राप्त हो।
नीरज
वार्ता
More News

तेजी से बढ़ता बिहार शीघ्र ही विकसित राज्यों की सूची में शामिल होगा:सम्राट चौधरी

07 Nov 2025 | 8:54 PM

सिकंदरा (जमुई),07 नवंबर(वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है और शीघ्र ही उसका नाम विकसित राज्यों की सूची में शामिल होगा। .

see more..

अमित शाह ने कहा, ‘लालू का लक्ष्य बिहार का विकास नहीं, बल्कि बेटे को मुख्यमंत्री बनाना’

07 Nov 2025 | 7:56 PM

भागलपुर, 07 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शुक्रवार को पीरपैंती और बिहपुर में आयोजित जनसभाओं में राजद- कांग्रेस गठबंधन पर तीखा प्रहार किया और कहा कि, ‘लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी को मुक्यमंत्री बनाना चाहते हैं, उन्हें बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है।‘.

see more..

राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को समन्वयपूर्वक भव्य, व्यवस्थित एवं सुरक्षित आयोजन कराने का निर्देश

07 Nov 2025 | 7:36 PM

रांची, 07 नवम्बर (वार्ता) राजधानी रांची के मोरहाबादी में 15 एवं 16 नवम्बर को आयोजित झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी, मंजूनाथ भजंत्री ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। .

see more..

ब्लड डोनेशन के लिए लोगों को करें जागरूक, सिविल सोसाइटी और कई संस्थाओं को रक्त दान के लिए करें प्रोत्साहित: नेहा अरोड़ा

07 Nov 2025 | 7:32 PM

रांची, 07 नवम्बर (वार्ता) स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव नेहा अरोड़ा ने कहा कि इस वर्ष झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। .

see more..

राज्य स्थापना दिवस को लेकर पूरी तत्परता से जुटा रांची नगर निगम

07 Nov 2025 | 7:30 PM

रांची, 07 नवम्बर (वार्ता) झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के सफल व भव्य आयोजन को लेकर रांची नगर निगम ने पूरी तत्परता से जुटा है। .

see more..