Sunday, Nov 9 2025 | Time 04:15 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


डॉ बी राजेंद्र ने दिया निर्देश, शिक्षकों का बकाया वेतन दो दिनों में करें भुगतान

पटना, 05 नवंबर (वार्ता) शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में शिक्षकों के वेतन भुगतान, वेतन निर्धारण और बकाये वेतन से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये गये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शेष बचे शिक्षकों का वेतन भुगतान अगले दो दिनों के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जाये। यदि किसी कारणवश किसी भी शिक्षक का वेतन भुगतान नहीं हो पाता है तो उसका कारण बताते हुये विस्तृत प्रतिवेदन विभाग को भेजा जाये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र ने उन जिलों पर नाराजगी जताई, जिनकी ओर से सितंबर माह में 95 प्रतिशत से कम शिक्षकों को वेतन दिया गया है। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि ऐसे जिलों से स्पष्टीकरण और उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस निर्गत की जाये।
विशेष रूप से पटना और पूर्णिया जिलों का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह के लिये इन जिलों में अब तक केवल 62 प्रतिशत शिक्षकों को ही वेतन दिया गया है जो असंतोषजनक है। इस पर भी संबंधित क्षेत्रीय शिक्षा उप- निदेशक को कारण बताने का सख्त आदेश दिया गया।
वेतन निर्धारण से जुड़े मामलों में अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र ने उन 12 जिलों अररिया, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, नालंदा, नवादा और शेखपुरा को धन्यवाद दिया, जिन्होंने विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण पूरा कर भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि अन्य सभी जिले 2-3 दिनों के अंदर वेतन निर्धारण कर भुगतान सुनिश्चित करें, ताकि इसकी समीक्षा अगली बैठक में की जा सके।
समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (कोसी, पूर्णिया) अमित कुमार ने सुझाव दिया कि जिन विशिष्ट शिक्षकों को अब तक वेतन संरक्षण का लाभ नहीं मिला है उनके बकाया वेतन की गणना जिले में उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर की जाये। इस पर अपर मुख्य सचिव ने सहमति जताते हुये सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नवंबर माह में ही पिछली अवधि तक का बकाया वेतन पूरी पारदर्शिता के साथ भुगतान करें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी जिले को अतिरिक्त बजटीय आवंटन की आवश्यकता हो तो उसकी मांग तत्काल विभाग को भेजी जाये, जिससे समय पर शिक्षकों को उनका हक मिल सके।
बैठक के अंत में अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र ने सभी अधिकारियों को पारदर्शिता, समयबद्धता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर काम करने का निर्देश देते हुये कहा कि वेतन भुगतान की स्थिति की अगली समीक्षा आगामी बैठक में की जायेगी।
नीरज
वार्ता
More News

नीति आयोग की टीम ने किया रामगढ़ का दौरा, आकांक्षी प्रखंड पतरातू के विकास कार्यों का लिया जायजा

08 Nov 2025 | 9:26 PM

रामगढ़, 08 नवंबर (वार्ता) झारखंड के रामगढ़ जिले का नीति आयोग की टीम ने शनिवार को दौरा किया। टीम में नीति आयोग के एडिशनल डायरेक्टर आनंद शेखर के अलावा उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड एवं मध्य प्रदेश राज्यों के वरीय अधिकारी, आकांक्षी जिला एवं प्रखंड फेलो, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।.

see more..

देवघर में 14 से 20 नवम्बर तक पूज्य पं. प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन

08 Nov 2025 | 9:24 PM

रांची, 08 नवंबर (वार्ता) झारखंड के देवघर में देश के शिवकथा प्रवक्ता, पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज (सीहोर वाले) सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के भव्य आयोजन किया जाएगा। श्री विठ्ठलेश सेवा समिति ने आज घोषणा की। यह आयोजन 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक बाबा वैद्यनाथ कथास्थल, कोठिया दर्दमारा, देवघर में किया जाएगा।.

see more..

सारंडा जंगल में नक्सली आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ स्वान शहीद, जवान घायल

08 Nov 2025 | 9:22 PM

रांची, 08 नवम्बर (वार्ता) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ शनिवार को चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का स्वान (डॉग) शहीद हो गया, जबकि उसका हैंडलर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। .

see more..

समस्तीपुर में कूड़े के ढेर में मिलीं वीवीपैट पर्चियाँ, मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिए जाँच के आदेश, सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

08 Nov 2025 | 8:43 PM

पटना, 8 नवंबर (वार्ता) चुनाव आयोग (ईसी) ने शनिवार को बिहार के समस्तीपुर जिले में कूड़े के ढेर से बड़ी संख्या में वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) पर्चियाँ मिलने के बाद संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश दिए हैं और साथ में आश्वासन भी दिया कि चुनाव प्रक्रिया की शुचिता बरकरार रहेगी।.

see more..

हार तय देख कार्यकर्ताओं को ’बैल’ कह रहे हेमंत सोरेन : सुदेश महतो

08 Nov 2025 | 7:46 PM

रांची, 08 नवम्बर (वार्ता) आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की हार घाटशिला विधानसभा चुनाव में तय है।.

see more..