Wednesday, Mar 26 2025 | Time 19:00 Hrs(IST)
बिजनेस


महिलाओं के लिए ‘रहो चार कदम आगे’अभियान लॉन्च

नयी दिल्ली 11 मई (वार्ता) उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने महिलाओं के कौशल संवर्धन के साथ उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाने के और उनके रोजगार को आगे बढ़ाने में मदद करने के उद्देश्य से ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट और हुनर ऑनलाइन कोर्सेस के सहयोग से रहो चार कदम आगे अभियान की आज घोषणा की।
कंपनी ने यहां कहा कि उसके पैकेज्ड आटा ब्रांड आशीर्वाद ने आज एक विशेष अभियान, ‘रहो चार कदम आगे’ की घोषणा की है। इस अभियान का उद्देश्य गृहणियों के कौशल को बढ़ाते हुए उनकी सहज आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाना है और उनके रोजगार को आगे बढ़ाने में मदद करना है। महिलाओं को आधुनिक कौशल से लैस करने और उन्हें अपनी उद्यमशीलता यात्रा शुरू करने में मदद करने के लिए एक ऑनलाइन शिक्षण मंच, हुनर ऑनलाइन कोर्सेज़ के साथ भागीदारी की है।
अपना कोर्स पूरा करने के बाद महिलाओं को एक सेलिंग प्लेटफॉर्म देने के लिए आशीर्वाद ने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के साथ गठबंधन किया है। इस अभियान के तहत आशीर्वाद का उद्देश्य 1,50,000 से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचकर उन्हें 45 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के कोर्स प्रदान करना है।
शेखर
वार्ता