Tuesday, Mar 25 2025 | Time 02:04 Hrs(IST)
बिजनेस


सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रयोगशाला का आईआईटी दिल्ली में गोयल ने किया उद्घाटन

सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रयोगशाला का आईआईटी दिल्ली में गोयल ने किया उद्घाटन

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) जैसी सार्वजनिक प्रणालियों को अधिक कारगर बनाने के लिए इस क्षेत्र में नवप्रवर्तन पर बल दिया और वह आईआईटी दिल्ली में पब्लिक सिस्टम्स लैब (सार्वजनिक प्रणालियों की प्रयोगशाला) के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। उनके पास वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्रालय का प्रभार है।

श्री गोयल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को स्वाधीनता दिवस संबोधन में जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान के प्रधानमंत्री के आह्वान का उल्लेख करते हुए कहा, “अमृत काल में प्रवेश करने के पहले दिन सार्वजनिक प्रणालियों संबंधी प्रयोगशाला का शुभारंभ करने का इससे अच्छा अवसर कोई और नहीं हो सकता है।” सार्वजनिक प्रणाली प्रयोगशाला की स्थापना के लिए आईआईटी दिल्ली और विश्व खाद्य कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री गोयल ने कहा कि किए जा रहे शोध कार्य दुनिया को सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक कुशल और प्रभावी बनाने के लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार के उपयोग को प्रदर्शित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “यह प्रयोगशाला सार्वजनिक खाद्य खरीद और वितरण जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक कार्यक्रमों और उनकी प्रणालियों के क्षेत्र में यह नवाचार के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।” उन्होंने कहा कि सार्वजनिक प्रणाली प्रयोगशाला नवाचार का एक आदर्श उदाहरण है जो हमारे राष्ट्र के विकास में योगदान देगा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली में दक्षता लाकर देश को भ्रष्टाचार से छुटकारा दिलाएगा।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक प्रभावी और कुशल बनाने के लिए नवाचार और अभिनव समाधानों के उपयोग पर सरकार के विशेष ध्यान के बारे में श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई ) जैसी सरकारी पहलों के माध्यम से, भारत खाद्य सुरक्षा से निपटने में दुनिया के लिए एक आदर्श प्रस्तुत कर रहा है। कोविड-19 की भयावह महामारी के बावजूद, सरकार ने “एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड” के माध्यम से सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह प्रयोगशाला संचालन अनुसंधान, एआई, डेटा विज्ञान आदि के ज्ञान का उपयोग उन महत्वपूर्ण समस्याओं को हल करने के लिए करेगी जो करोड़ों लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसके कार्य खाद्य, स्वास्थ्य, परिवहन और सुशासन के क्षेत्र में सुधार की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगे।

मनोहर, उप्रेती

वार्ता

More News
रुपये ने लगाई 44 पैसे की छलांग

रुपये ने लगाई 44 पैसे की छलांग

24 Mar 2025 | 10:01 PM

मुंबई 24 मार्च (वार्ता) विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का निवेश प्रवाह बढ़ने से शेयर बाजार में पिछले लगातार छह दिन से जारी तेजी की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 44 पैसे की छलांग लगाकर 85.54 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

see more..
आरबीआई ने प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के लिए संशोधित दिशानिर्देश किया जारी

आरबीआई ने प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के लिए संशोधित दिशानिर्देश किया जारी

24 Mar 2025 | 9:59 PM

मुंबई, 24 मार्च (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हितधारकों से मिले फीडबैक के आधार पर मौजूदा प्रावधानों की व्यापक समीक्षा के बाद प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) के लिए संशोधित दिशानिर्देश आज जारी किए।

see more..
अमेजन इंडिया के 1.2 करोड़ से अधिक उत्पादों पर रेफरल शुल्क शून्य

अमेजन इंडिया के 1.2 करोड़ से अधिक उत्पादों पर रेफरल शुल्क शून्य

24 Mar 2025 | 8:09 PM

कोलकाता, 24 मार्च (वार्ता) ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी अमेजन इंडिया ने सोमवार को देश भर में उसके प्लेटफॉर्म पर बिक्री करने वाले लाखों छोटे कारोबारियों को को राहत देते हुए 300 रुपये से कम कीमत वाले 1.2 करोड़ से अधिक उत्पादों पर रेफरल शुल्क को शून्य करने की घोषणा की।

see more..
सेल की डिजिटल परिवर्तन के लिए साझेदारी

सेल की डिजिटल परिवर्तन के लिए साझेदारी

24 Mar 2025 | 7:34 PM

नयी दिल्ली, 24 मार्च,(वार्ता) महारत्न स्टील उत्पादक सार्वजनिक उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने कंपनी में एक व्यापक डिजिटल परिवर्तन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए मैकिन्से एंड कंपनी इंडिया एलएलपी के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है।

see more..