Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:12 Hrs(IST)
बिजनेस


प्लेआर ने लॉन्च की नई एडवांस ट्रैवल फ्रेंडली स्पोर्ट्स साइकिल

मुंबई 10 अगस्त (वार्ता) स्पोर्ट्स और लाइफस्टाइल ब्रांड प्लेआर ने नयी एडवांस ट्रैवल फ्रेंडली स्पोर्ट्स साइकिल लॉन्च करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह साइकिल खास ट्रैवल और एडवेंचर को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है। प्लेआर आईपीएल टीमों सीएसके , एमआई , आरआर और पीबीकेएस सहित विभिन्न आईपीएल फ्रेंचाइजी का आधिकारिक मर्चेंडाइजर पार्टनर है। प्लेआर ने अत्याधुनिक साइकिलें विकसित की हैं, जो एडवांस तकनीक, बेहतर शिल्प कौशल और रोमांच का एक अद्वितीय तालमेल है। ये नई साइकिल अपनी गुणवत्ता और प्रदर्शन से उपयोगकर्ता को संतुष्टि देने के लिए तैयार है।
प्लेआर साइकिल उन लोगों के लिए आदर्श और ट्रैवल फ्रेंडली है, जो वीकेंड में थ्रिल और एडवेंचर का आनंद लेना चाहते हैं। ये उपयोग कर्ता के जरुरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ब्रांड साइकिल चलाने का अनुभव आनंददायक होना चाहिए और प्लेआर सवार के आराम के मूल्य को समझता है।
कंपनी की साइकिलों की नयी श्रृंखला लेकर आया है जो अन्य साइकिलों की तुलना में चलाने में कुशल होने के साथ -साथ लंबे समय तक चलने में भी कुशल हैं। इसे विशेष रूप से भारत में निर्मित और डिज़ाइन किया गया है। प्लआर अपने ब्रांड के साथ जुड़े लोगों को फिट रहने और स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करता है। कंपनी ने बाइक की 4 श्रेणियां पेश की हैं जिनमें माउंटेनसीरीज़, हाइब्रिडसीरीज़ , सिटीसीरीज़ और रोडसीरीज़ शामिल हैं।
शेखर
वार्ता
More News
शेयर बाजारों में कारोबार सीमित, नरमी की धारणा के साथ प्रमुख सूचकांक पिछले स्तर पर बने रहे

शेयर बाजारों में कारोबार सीमित, नरमी की धारणा के साथ प्रमुख सूचकांक पिछले स्तर पर बने रहे

07 Jul 2025 | 6:06 PM

मंबई, 07 जुलाई (वार्ता) भारतीय बाजारों में सीमित कारोबार और नरमी की धारणा के बीच बैंकिंग, आटो और आईटी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली के दबाव के साथ सोमवार को प्रमुख सूचकांक पिछले सप्ताहांत के स्तर पर बने रहे।

see more..