Wednesday, Jun 18 2025 | Time 21:04 Hrs(IST)
बिजनेस


इरेडा का आईपीओ खुलेगा 21 नवंबर को

अहमदाबाद 17 नवंबर (वार्ता) अवसंरचना वित्त कंपनी दर्जा प्राप्त गैर-जमा लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी इंडियन रिन्यूबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 नवंबर को खुलेगा।
कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा है कि कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर मंगलवार को खुलेगा और 23 नवंबर गुरुवार को बंद होगा। शेयर का मूल्य दायरा 30 रुपये प्रति शेयर से 32 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक न्यूनतम 460 इक्विटी शेयर्स के लिए और उसके बाद 460 इक्विटी शेयर्स के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
इस ऑफर में 403,164,706 इक्विटी शेयरों तक के नए शेयर जारी किये जायेंगे और 268,776,471 शेयरों तक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है जो कुल मिलाकर 671,941,177 शेयर तक है।
अनिल.संजय
वार्ता
More News
वित्तीय सेवाओं में भारत के वैश्विक नेतृत्व पर आईसीएआई का जीसीसी शिखर सम्मेलन

वित्तीय सेवाओं में भारत के वैश्विक नेतृत्व पर आईसीएआई का जीसीसी शिखर सम्मेलन

18 Jun 2025 | 7:43 PM

नयी दिल्ली 18 जून (वार्ता) भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने वित्तीय सेवाओं में भारत के वैश्विक नेतृत्व को मजबूत करने के उद्देश्य से ‘लेजर से वैश्विक नेतृत्व तक: वैश्विक क्षमता केंद्रों को आकार देने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स’ विषय पर राजधानी दिल्ली सहित देश के चार प्रमुख शहरों में वैश्विक क्षमता केन्द्र (जीसीसी) शिखर सम्मेलन आयोजित करने की बुधवार को यहां घोषणा की। पहला सम्मेलन राजधानी में 27 से 28 जून 2025 तक आयोजित किया जायेगा।

see more..