Tuesday, Mar 25 2025 | Time 20:47 Hrs(IST)
बिजनेस


स्पेस वर्ल्ड ग्रुप कॉन्सटल में करेगी 50 करोड़ डॉलर का निवेश

नयी दिल्ली 21 दिसंबर (वार्ता) भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए स्पेस वर्ल्ड ग्रुप ने आज आधुनिक वेंचर काॅन्स्टल के लाॅन्च की घोषणा की जिसमें ग्रुप ने अगले तीन से चार वर्षाेें में 50 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना बनायी है। काॅन्सटल दुनिया भर के लोगों, कारोबारों एवं समुदायों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए विश्वस्तरीय डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर समाधान उपलब्ध करायेगी।
इस ग्रुप ने ब्रूकफील्ड-स्पाॅन्सर्ड टाॅवर इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (टाॅवर इनविट) के द्वारा स्पेस टेलीइन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद डिजिटल नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवा के क्षेत्र में यह नया वेंचर शुरू किया है जो ऑप्टिकल फाइबर आधारित डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के नए दौर की शुरूआत की है।
ग्रुप के संस्थापक एवं अध्यक्ष अंकित गोयल ने यहां यह घोषणा करते हुये कहा “ काॅन्स्टल का मुख्य उद्देश्य ऐसी सर्विसेज़ उपलब्ध कराना है जो उद्योग जगत में नए मानक स्थापित करें। हम अने उपभोक्ताओं एवं बिज़नेस पार्टनर्स की सुविधानुसार बैण्डविड्थ स्पेसिफिकेशन, कन्ज़प्शन माॅडल और स्केल की प्रत्यास्थता उपलब्ध कराना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि दुनिया भर के लोगों, कारोबारों एवं समुदायों को एक दूसरे के साथ जोड़ने और विश्वस्तरीय डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। आधुनिक टेक्नोलाॅजी के डीआईएएएस प्लेटफाॅर्म लाॅन्च किया गया है और 2000 किलोमीटर फाइबर नेटवर्क का काम शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि भारत के तीव डिजिटल रूपान्तरण को देखते हुए काॅन्स्टल कारोबारों को व्यापक राष्ट्रव्यापी कवरेज के साथ सशक्त बनाने और कारोबारों को कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। वर्तमान में अच्छी गुणवत्ता के फाइबर की कमी है क्योंकि मौजूदा फाइबर को कुछ निर्धारित उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए ही डिज़ाइन किया जाता है। ऐसे में उच्च क्षमता के भरोसेमंद नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर की ज़रूरत है। देश के सात प्रमुख शहरों में प्रथम चरण में यह सेवा उपलब्ध होगी। आगे चलकर छह और शहरों को इसमें शामिल करने की योजना है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के राष्ट्रीय उद्देश्य के अनुरूप काॅन्स्टल कारोबारों को सहज एवं सशक्त डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह वेंचर बेजोड़ नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराकर आज के डिजिटल दौर में कारोबारों के लिए डेटा कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि स्पेस वर्ल्ड पहले से चुनिंदा महानगरों में 2000 किलोमीटर के फाइबर नेटवर्क का काम शुरू कर चुका है। 2024 के पहले छह महीने में इसकी नेशनल लोंग डिस्टेंस लाईन की उल्लेखनीय क्षमता होगी। साथ ही नेटवर्क इंटरफेस में भी उल्लेखनीय प्रगति हुयी है और एक्टिव नेटवर्क उपकरणों की खरीद का काम शुरू कर दिया गया है। कंपनी मौजूदा रोल-आउट के लिए भावी उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी टेक्नोलाॅजी प्लानिंग टीम के साथ मिलकर काम कर रही है।
शेखर
वार्ता
More News
टाटा मोटर्स ने कर्मचारियों को 1.59 लाख शेयर आवंटित किए

टाटा मोटर्स ने कर्मचारियों को 1.59 लाख शेयर आवंटित किए

25 Mar 2025 | 7:22 PM

मुंबई, 25 मार्च (वार्ता) वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कर्मचारी स्टॉक योजना के तहत आज कर्मचारियों को 1.59 लाख शेयर आवंटित किए।

see more..
ओरिक्स इंडिया को मिला 300 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश

ओरिक्स इंडिया को मिला 300 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश

25 Mar 2025 | 7:18 PM

नयी दिल्ली, 25 मार्च,(वार्ता) ओरिक्स कॉर्पोरेशन ने अपनी भारतीय सहायक कंपनी ओरिक्स कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड में विकास और विस्तार के लिए 300 करोड़ रुपये का रणनीतिक इक्विटी निवेश किया है जो भारत के तेजी से बढ़ते मोबिलटी और वित्तीय सेवा क्षेत्रों के लिए है।

see more..
पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने तीन एसपीवी कंपनियों का किया अधिग्रहण

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने तीन एसपीवी कंपनियों का किया अधिग्रहण

25 Mar 2025 | 7:13 PM

मुंबई 25 मार्च (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी पावरग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विद्युत पारेषण क्षेत्र की तीन अलग-अलग कंपनियों बनासकांठा ट्रांसको लिमिटेड (बीटीएल), कुरनूल-IV ट्रांसमिशन लिमिटेड (के-आईवीटीएल) और राजस्थानी वी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (आरवीपीटीएल) का कुल 43.73 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की आज घोषणा की।

see more..