Wednesday, Mar 26 2025 | Time 20:25 Hrs(IST)
बिजनेस


खाद्य तेलों में टिकाव; अरहर दाल सस्ती

नयी दिल्ली 21 फरवरी (वार्ता) विदेशी बाजारों में आई गिरावट के दबाव और स्थानीय स्तर पर उठाव कमजोर रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा वहीं अरहर दाल 500 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हो गई।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में मार्च का पाम ऑयल वायदा सात रिंगिट फिसलकर 3971 रिंगिट प्रति टन रह गया। इसी तरह मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.03 सेंट की गिरावट के साथ 45.38 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। इस दौरान सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव पिछले स्तर पर टिके रहे।
दाल-दलहन : दाल-दलहन बाजार में अरहर दाल में 500 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट को छोड़कर शेष में टिकाव रहा। इस दौरान चना, दाल चना, मसूर दाल, मूंग दाल और उड़द दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर पड़ी रही।
अनाज : अनाज मंडी में भाव स्थिर रहे। इस दौरान चावल और गेहूं के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सूरज
जारी (वार्ता)
More News
एचडीएफसी बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक पर लगा जुर्माना

एचडीएफसी बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक पर लगा जुर्माना

26 Mar 2025 | 7:46 PM

मुंबई 26 मार्च (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक लिमिटेड पर ‘अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी)’ पर जारी निर्देशों का पालन न करने के लिए 75 लाख रुपये और पंजाब एंड सिंध बैंक पर 'बड़े सामान्य जोखिमों के एक केंद्रीय भंडार का निर्माण सभी बैंकों में को लेकर जारी निर्देशों का पालन न करने पर 68.20 लाख रुपये का जुर्माना किया है।

see more..