Monday, Jun 23 2025 | Time 21:09 Hrs(IST)
बिजनेस


पीएचएफ लीजिंग छह माह में करेगी 200 लोगों की भर्ती

नयी दिल्ली, 18 मार्च (वार्ता) जालांधर की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वह अगली दो तिमाहियों में दो सौ से अधिक नयी भर्तियां करेगी।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नए लोग उसके परिचालन की वृद्धि से प्रमुख 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भर्ती होंगे। कंपनी इस समय पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और मध्य प्रदेश में उपस्थिति है और बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे पूर्वी राज्यों में विस्तार करने वाली है।
मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध पीएचएफ लीजिंग1998 से भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत एक श्रेणी ‘ए’ जमा लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। इस समय इसके पास 400 से अधिक कर्मचारी है। कंपनी ने कहा है कि वह कारोबार के विस्तार की योजनाओं और नए कार्यालय खोलने को ध्यान में रखते हुए, अगली दो तिमाहियों में विभिन्न क्षेत्रों में 200 अन्य लोगों की भर्ती करना चाहती है।
कंपनी ने अचल सम्पत्ति और इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए ऋण के कारोबार में कदम रख कर और नए भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार कर पिछले तीन वर्षों में कारोबार में शत-प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शल्या गुप्ता ने कहा, “निकट भविष्य में, हमें उम्मीद है कि हम अपने कर्मचारियों की संख्या में काफी वृद्धि करेंगे और अपने परिचालन के क्षेत्र में पीएचएफ एक बड़ी ताकत बन जाएगी। हमें उम्मीद है कि इस साल सितंबर और अक्टूबर तक सभी कार्यों के लिए लगभग 200 लोगों की भर्ती की जाएगी। हम अपने मानव संसाधनों में भारी निवेश कर रहे हैं और यह निवेश जारी रहेगा।”
मनोहर, उप्रेती
वार्ता