Sunday, Jul 20 2025 | Time 18:40 Hrs(IST)
बिजनेस


टैफ का मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड का लाइसेंस समझौता रद्द, एजीसीओ ने की कानूनी कार्रवाई

नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) कृषि मशीनरी और कृषि प्रौद्योगिकी के डिजाइन, निर्माण एवं वितरण क्षेत्र की अमेरिकी वैश्विक कंपनी एजीसीओ ने भारतीय कंपनी ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफ) के साथ मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड लाइसेंस को लेकर किये गये सभी समझौता को सोमवार को समाप्त करने का ऐलान करते हुये कहा कि उसने विभिन्न समझौताों का उल्लंघन करने के लिए टैफ के विरूद्ध मामला भी दायर कराया है।
न्यूयार्क शेयर बाजार में सूचीबद्ध इस कंपनी ने यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये उसने तत्काल प्रभाव से अपने लाइसेंस समझौतों को समाप्त करने के नोटिस भेजे हैं जिनमें टैफ के साथ मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड लाइसेंस समझौता, भारत, नेपाल और भूटान के बाजारों के लिए टैफ के साथ वितरक समझौता और भारत, नेपाल, श्रीलंका, बंगलादेश और भूटान के बाजारों के लिए टैफ के साथ बौद्धिक संपदा लाइसेंस समझौता शामिल है। उसने कहा कि यह कार्रवाई टैफ द्वारा की गई अनुचित और अनधिकृत कार्रवाइयों के बाद हुई है, जिसके बारे में कंपनी का मानना ​​है कि इसने विभिन्न समझौतों का उल्लंघन किया है।
एजीसीओ ने इन नोटिसों की डिलीवरी के बाद मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड के उपयोग से संबंधित भारत में टैफ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी शुरू कर दी है। इन नोटिसों के परिणामस्वरूप टैफ अब भारत, नेपाल, श्रीलंका, बंगलादेश और भूटान में व्यापार के लिए मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड या मैसी फर्ग्यूसन उत्पादों के लिए एक स्वीकृत लाइसेंसधारी / उपयोगकर्ता / वितरक / विक्रेता नहीं है।
कंपनी ने कहा कि यह कार्रवाई अप्रैल 2024 में उसके द्वारा टैफ को कुछ वाणिज्यिक समझौतों की इच्छानुसार समाप्ति के संबंध में दी गई समाप्ति नोटिस के अतिरिक्त और उससे अलग है।
कंपनी ने कहा है कि भारत कृषि के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है और वह मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड को विकसित करने और किसानों के साथ साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है।
शेखर
वार्ता