Saturday, Jun 14 2025 | Time 01:20 Hrs(IST)
बिजनेस


प्लक ने स्पेंसर रिटेल के साथ की साझेदारी

नयी दिल्ली 14 अक्टूबर (वार्ता) फलों और सब्जियों के क्षेत्र में एक फ्रेश फूड ब्रांड प्लक ने आरपी संजीव गोयनका समूह की इकाई स्पेंसर रिटेल के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की आज घोषणा की।
कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि इस साझेदारी के तहत स्पेंसर रिटेल लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर में अपने स्टोर्स में फ्रेश सेक्शन में प्लक के प्रीमियम उत्पाद एक्सक्लूसिव तौर पर पेश करेगी। प्लक की पेशकशों में पार्टनर फार्म से सीधे प्राप्त ओजोन-धुले फल और सब्जियां, प्रमाणित गैर-जीएमओ उत्पाद और एचएसीसीपी-प्रमाणित गुणवत्ता वाले उत्पाद शामिल हैं। कंपनी की उत्पाद श्रृंखला में दैनिक आवश्यक वस्तुएं, विदेशी चयन, कट्स, मिक्स और जूस समेत कुल 90 अलग-अलग आइटम शामिल हैं।
स्पेंसर रिटेल के चीफ मर्चेंडाइजिंग ऑफिसर सौरभ बंसल ने कहा, “प्लक के साथ साझेदारी हमारे ग्राहकों के लिए ताजा भोजन के अनुभव को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्लक की विशेषज्ञता और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता हमारे ग्राहकों को सर्वोत्तम उत्पाद प्रदान करने के स्पेंसर के मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।”
प्लक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतीक गुप्ता ने आगे कहा, “हम अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को उनके ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए स्पेंसर रिटेल के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। यह साझेदारी हमें अपनी पेशकशों में से सर्वश्रेष्ठ को प्रदर्शित करने की अनुमति देता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उपभोक्ताओं को प्रतिदिन ताजा, स्वस्थ और सुरक्षित भोजन उपलब्ध हो। हम अगले 12 महीनों में अपनी उपस्थिति को दोगुना करने की उम्मीद करते हैं।”
सूरज
वार्ता
More News
वर्चुअल डिजिटल एसेट में निवेश की गई बेहिसाब आय जांच के दायरे में

वर्चुअल डिजिटल एसेट में निवेश की गई बेहिसाब आय जांच के दायरे में

14 Jun 2025 | 12:02 AM

नयी दिल्ली 13 जून (वार्ता) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) क्रिप्टो करेंसी ( आभासी मुद्रा ) में निवेश के माध्यम से उच्च आय कमाने वाले व्यक्तियों द्वारा कर चोरी और बेहिसाब आय के शोधन की आंकलन वर्ष 2023 24 और 2024 25 के लिए जांच कर रहा है।

see more..
एमजी जेडएस ईवी की कीमतों में 4.44 लाख रुपये तक की कटौती

एमजी जेडएस ईवी की कीमतों में 4.44 लाख रुपये तक की कटौती

13 Jun 2025 | 9:39 PM

नयी दिल्ली 13 जून (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी जेडएस ईवी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमतों में 4.44 लाख रुपये तक की कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की।

see more..
एयर इंडिया विमान दुर्घटना समूह के इतिहास का सबसे काला दिन: टाटा

एयर इंडिया विमान दुर्घटना समूह के इतिहास का सबसे काला दिन: टाटा

13 Jun 2025 | 9:35 PM

नयी दिल्ली/मुंबई, 13 जून (वार्ता) टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले विमान के तत्काल दुर्घटनाग्रस्त होने को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शुक्रवार को कहा है कि यह कंपनी के इतिहास का सबसे काला दिन है और भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों इसके लिए सुरक्षा पर ही सबसे ज्यादा फोकस करने की जरूरत है।

see more..
रुपया 59 पैसे लुढ़ककर 86 रुपये प्रति डॉलर के पार

रुपया 59 पैसे लुढ़ककर 86 रुपये प्रति डॉलर के पार

13 Jun 2025 | 7:59 PM

मुंबई, 13 जून (वार्ता) इजराइल और ईरान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव से निवेशकों के सुरक्षित गंतव्य की ओर रुख करने से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में जबरदस्त तेजी के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 59 पैसे लुढ़ककर 86 रुपये प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 86.11 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 5.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 696.7 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 5.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 696.7 अरब डॉलर पर

13 Jun 2025 | 6:31 PM

मुंबई, 13 जून (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आारक्षित निधि में भारी बढ़ोतरी होने से 06 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 696.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

see more..