Saturday, Jun 14 2025 | Time 01:58 Hrs(IST)
बिजनेस


उपभोक्ताओं को झटकाः अगले महीने से दाल चना महंगी

शिमला, 14 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के सरकारी डिपो में अब अगले महीने से दालें महंगी दरों पर मिलेंगी। राज्य सरकार डिपो तीन दालें देती है जिसमें से दाल चना महंगा होने वाला है।
केंद्र सरकार ने एक योजना के तहत राज्यों को दाल चना सस्ती दरों पर दिया और करीब आठ महीने से यह योजना चल रही थी मगर अब केंद्र सरकार ने अपनी योजना को बंद कर दिया है। ऐसे में अब दालों के मूल्यों पर असर पड़ेगा और दाल चना जो यहां पर गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों को 38 रुपए प्रति किलो में मिल रहा था वह महंगा हो जाएगा। इसके साथ एपीएल को दाल चना 48 रुपए प्रति किलो दिया जा रहा है, जिसके दाम भी बढ़ जाएंगे। अभी राज्य का सिविल सप्लाई कारपोरेशन केंद्र सरकार से नई दरों पर दालें आने का इंतजार कर रहा है।
इस महीने वर्तमान दरों पर ही दालें दी जाएंगी ,लेकिन अगले महीने से नए रेट पर दाल मिलेगी। सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने इसकी जानकारी सरकार को भी भेज दी है और बता दिया है कि केंद्र से सस्ती दालों को लेकर चल रही योजना बंद हो गई है।
इसके साथ यह भी बता दें हिमाचल के सरकारी डिपो में लोगों को दाल चना अभी तक दो किलो प्रति कॉर्ड दी जा रही थी उसे भी कम किया जा रहा है। अगले महीने से उसे भी एक किलो किया जाएगा, जिससे न केवल लोगों को दाल महंगी दरों पर मिलेगी बल्कि मात्रा भी कम हो जाएगी।
राशन डिपो में दालों के रेट की बात करें तो बीपीएल परिवारों को उड़द की दाल 58 रुपए किलो के हिसाब से दी जा रही है। इसी तरह से एपीएल परिवारों को उड़द की दाल 68 रुपए किलो में उपलब्ध हो रही है। इसके अलावा इनकम टैक्स देने वालों को 93 रुपए किलो उड़द की दाल मिल रही है। डिपुओं में मिलने वाली मलका की दाल भी अगस्त महीने से एक रुपए प्रति किलो सस्ती मिल रही है। बीपीएल परिवारों को मलका की दाल 56 रुपए प्रति किलो मिल रही है जबकि एपीएल परिवारों को मलका दाल 66 रुपए किलो दी जा रही है। इनकम टैक्स देने वालों को मलका की दाल के प्रति किलो 91 रुपए देने पड़ रहे हैं। डिपुओं में एपीएल परिवारों को 48 रुपए किलो दाल चना उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश में वर्तमान में 19,65,589 राशन कार्ड धारक हैं, जो उचित मूल्य की दुकानों से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इन राशन कार्ड धारकों की कुल आबादी 73,20,338 है।
हिमाचल प्रदेश सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डिपुओं के माध्यम से बाजार से सस्ते रेट पर दालें उपलब्ध करवा रही है, जिस कारण उचित मूल्यों की दुकानों में लगातार दालों की मांग बढ़ती जा रही है। प्रदेश में हर महीने राशन कार्ड धारक डिपुओं से दाल का कोटा उठा रहे हैं। इस तरह से उचित मूल्य की दुकानों के दालों की लिफ्टिंग 100 फीसदी है। प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की संख्या 19 लाख से ज्यादा है। ऐसे में हर महीने डिपो में दालों की खपत करीब 5500 मीट्रिक टन तक पहुंच गई है।
सं.संजय
वार्ता
More News
वर्चुअल डिजिटल एसेट में निवेश की गई बेहिसाब आय जांच के दायरे में

वर्चुअल डिजिटल एसेट में निवेश की गई बेहिसाब आय जांच के दायरे में

14 Jun 2025 | 12:02 AM

नयी दिल्ली 13 जून (वार्ता) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) क्रिप्टो करेंसी ( आभासी मुद्रा ) में निवेश के माध्यम से उच्च आय कमाने वाले व्यक्तियों द्वारा कर चोरी और बेहिसाब आय के शोधन की आंकलन वर्ष 2023 24 और 2024 25 के लिए जांच कर रहा है।

see more..
एमजी जेडएस ईवी की कीमतों में 4.44 लाख रुपये तक की कटौती

एमजी जेडएस ईवी की कीमतों में 4.44 लाख रुपये तक की कटौती

13 Jun 2025 | 9:39 PM

नयी दिल्ली 13 जून (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी जेडएस ईवी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमतों में 4.44 लाख रुपये तक की कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की।

see more..
एयर इंडिया विमान दुर्घटना समूह के इतिहास का सबसे काला दिन: टाटा

एयर इंडिया विमान दुर्घटना समूह के इतिहास का सबसे काला दिन: टाटा

13 Jun 2025 | 9:35 PM

नयी दिल्ली/मुंबई, 13 जून (वार्ता) टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले विमान के तत्काल दुर्घटनाग्रस्त होने को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शुक्रवार को कहा है कि यह कंपनी के इतिहास का सबसे काला दिन है और भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों इसके लिए सुरक्षा पर ही सबसे ज्यादा फोकस करने की जरूरत है।

see more..
रुपया 59 पैसे लुढ़ककर 86 रुपये प्रति डॉलर के पार

रुपया 59 पैसे लुढ़ककर 86 रुपये प्रति डॉलर के पार

13 Jun 2025 | 7:59 PM

मुंबई, 13 जून (वार्ता) इजराइल और ईरान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव से निवेशकों के सुरक्षित गंतव्य की ओर रुख करने से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में जबरदस्त तेजी के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 59 पैसे लुढ़ककर 86 रुपये प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 86.11 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 5.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 696.7 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 5.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 696.7 अरब डॉलर पर

13 Jun 2025 | 6:31 PM

मुंबई, 13 जून (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आारक्षित निधि में भारी बढ़ोतरी होने से 06 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 696.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

see more..