Monday, Mar 17 2025 | Time 14:52 Hrs(IST)
बिजनेस


दत्ता पावर और एसजेवीएन के बीच 70 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए समझौता

नई दिल्ली, 13 मार्च (वार्ता) दत्ता पावर इंफ्रा ग्रुप ने एसजेवीएन लिमिटेड के साथ 70 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना के लिए एक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि यह परियोजना एसजेवीएन की विंड-1 पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका लक्ष्य पूरे भारत में 600 मेगावाट की आईएसटीएस-कनेक्टेड पवन ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करना है। इस समझौते को भारत के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जो स्वच्छ ऊर्जा क्षमता के विस्तार की दिशा में देश की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
दत्ता पावर इंफ्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वर्चस्वी गगल ने इस अवसर पर कहा, “हमें एसजेवीएन लिमिटेड के साथ इस ऐतिहासिक 70 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना पर सहयोग करने पर गर्व है। यह न केवल भारत के अक्षय ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के विस्तार और स्थिरता लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। दत्ता पावर इंफ्रा अपने अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और यह परियोजना भारत में 1-गीगावाट की मजबूत पाइपलाइन बनाने के उनके दृष्टिकोण के अनुरूप है।”
यह 70-मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना भारत के वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लक्ष्य में योगदान देगी। कार्बन उत्सर्जन को कम करने और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाने में यह परियोजना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह साझेदारी न केवल स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है बल्कि अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में दत्ता पावर इंफ्रा ग्रुप की नेतृत्वकारी स्थिति को भी रेखांकित करती है।
सूरज
वार्ता
More News
फरवरी में थोक महंगाई 0.06 प्रतिशत बढ़कर 2.38 प्रतिशत पर

फरवरी में थोक महंगाई 0.06 प्रतिशत बढ़कर 2.38 प्रतिशत पर

17 Mar 2025 | 2:36 PM

नई दिल्ली, 17 मार्च (वार्ता) खाद्य वस्तुओं, अन्य विनिर्मित वस्तुओं, गैर-खाद्य वस्तुओं और वस्त्रों की कीमतों में इजाफा होने से इस वर्ष फरवरी में देश की थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई इसके पिछले महीने जनवरी के 2.31 प्रतिशत के मुकाबले 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 2.38 प्रतिशत पर पहुंच गई।

see more..
भारत-न्यूजीलैंड एफटीए वार्ता शुरू : व्यापारिक संबंधों में नया अध्याय

भारत-न्यूजीलैंड एफटीए वार्ता शुरू : व्यापारिक संबंधों में नया अध्याय

16 Mar 2025 | 7:01 PM

नई दिल्ली, 16 मार्च (वार्ता) भारत और न्यूजीलैंड ने अपने द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता शुरू करने की आज घोषणा की।

see more..