Tuesday, Nov 11 2025 | Time 05:11 Hrs(IST)
बिजनेस


दत्ता पावर और एसजेवीएन के बीच 70 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए समझौता

नई दिल्ली, 13 मार्च (वार्ता) दत्ता पावर इंफ्रा ग्रुप ने एसजेवीएन लिमिटेड के साथ 70 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना के लिए एक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि यह परियोजना एसजेवीएन की विंड-1 पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका लक्ष्य पूरे भारत में 600 मेगावाट की आईएसटीएस-कनेक्टेड पवन ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करना है। इस समझौते को भारत के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जो स्वच्छ ऊर्जा क्षमता के विस्तार की दिशा में देश की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
दत्ता पावर इंफ्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वर्चस्वी गगल ने इस अवसर पर कहा, “हमें एसजेवीएन लिमिटेड के साथ इस ऐतिहासिक 70 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना पर सहयोग करने पर गर्व है। यह न केवल भारत के अक्षय ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के विस्तार और स्थिरता लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। दत्ता पावर इंफ्रा अपने अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और यह परियोजना भारत में 1-गीगावाट की मजबूत पाइपलाइन बनाने के उनके दृष्टिकोण के अनुरूप है।”
यह 70-मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना भारत के वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लक्ष्य में योगदान देगी। कार्बन उत्सर्जन को कम करने और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाने में यह परियोजना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह साझेदारी न केवल स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है बल्कि अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में दत्ता पावर इंफ्रा ग्रुप की नेतृत्वकारी स्थिति को भी रेखांकित करती है।
सूरज
वार्ता
More News

सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों, कृषि संघों के साथ की बजट पूर्व बैठकें

10 Nov 2025 | 9:54 PM

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (वार्ता) वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी वर्ष 2026-27 के बजट प्रस्तावों की तैयारियों सिलसिले में सोमवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों और किसान संघों तथा कृषि अर्थशास्त्रियों के साथ दो अलग अलग बैठकें की।.

see more..

बीएलएस ई-सर्विसेज को दूसरी तिमाही में 276 करोड़ रुपये की आय

10 Nov 2025 | 8:33 PM

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (वार्ता) प्रौद्योगिकी-सक्षम डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान 226.8 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 276.0 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की। इसमें कंपनी ने 18.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। .

see more..

वोडाफोन आइडिया को दूसरी तिमाही में 5,524 करोड़ रुपये का नुकसान

10 Nov 2025 | 8:17 PM

मुंबई, 10 नवंबर (वार्ता) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5,524 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। .

see more..

भारतीय कंपनियों का देश के बाहर प्रत्यक्ष निवेश अक्टूबर में 17 फीसदी घटा

10 Nov 2025 | 7:30 PM

मुंबई, 10 नवंबर (वार्ता) भारतीय कंपनियों का देश के बाहर प्रत्यक्ष निवेश (ओएफडीआई) अक्टूबर में सालाना आधार पर 16.56 प्रतिशत घटकर 314.10 करोड़ डॉलर रह गया।
भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को बताया कि इक्विटी में ओएफडीआई 132.85 प्रतिशत बढ़कर 185.29 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया जबकि ऋण में निवेश 44.10 फीसदी घटकर 73.87 करोड़ डॉलर रह गयी।
साथ ही, भारतीय निवेशकों ने गारंटी के माध्यम से 54.94 करोड़ रुपये का निवेश किया जो पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 66.65 प्रतिशत कम है।
अजीत, मधुकांत
वार्ता.

see more..

वित्त क्षेत्र में डिजिटलीकरण बड़ा परिवर्तन कर रहा है- एस. ए. दवे

10 Nov 2025 | 7:28 PM

मुंबई , 10 नवंबर (वार्ता) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (यूटीआई) के पूर्व अध्यक्ष और मुंबई स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एण्ड पब्लिक पॉलिसी ( एमएसईपीपी) के पूर्व छात्र डॉ. एस. ए. दवे ने सोमवार को कहा कि वित्त क्षेत्र में डिजिटलीकरण बड़ा परिवर्तन और सुविधा उत्पन्न कर रहा है और इस परिवर्तन को जिम्मेदारी से निर्देशित करने के लिए शिक्षा और उद्योग जगत तथा नीति निर्माताओं के बीच सहयोग जरूरी है। .

see more..