Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:54 Hrs(IST)
बिजनेस


रुपये में नरमी, बाजार को अमेरिका के साथ व्यापार समझौता वार्ता का इंतजार

मुंबई, 04 जुलाई (वार्ता) स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को हल्के सुधार तथा वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के समक्ष दबाव में रहा और पिछले दिन की तुलना में सात पैसे टूट कर 85.3886 पर बंद हुआ।
गुरुवार को बाजार 85.31 पर बंद हुआ था।
फाइनेंशियल बेंच मार्क इंडिया के मुताबिक आज रुपये-डॉलर दर 85.3886 के स्तर पर बंद रही। ब्रिटेन का पौंड 116.7769 रुपये और यूरो 100.5974 रुपये के भाव बोला गया। जापानी येन प्रति सौ रूप में 59.1800 के स्तर पर था।
सप्ताह के दौरान रुपया अमेरिका मुद्रा के मुकाबले रूपया घट बढ़ के बीच कुल मिला कर करीब एक प्रतिशत नरम हुआ।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार व्यापारियों को अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता के नतीजों की प्रतीक्षा है। व्यापार वार्ता का परिणाम सकारात्मक रहा तो रुपया वर्तमान स्तर पर मिल रहे प्रतिरोध को तोड़ कर आने वाले समय में मजबूत हो सकता है। स्थानीय शेयर बाजार दो दिन की गिरावट के बाद आज हल्के सुधार पर बंद हुए। न्यूयार्क बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 60 सेंट प्रति बैरल नरम हो कर 68.20 डॉलर के स्तर पर चल रहा था।
मनोहर, मधुकांत
वार्ता
More News
शेयर बाजारों में कारोबार सीमित, नरमी की धारणा के साथ प्रमुख सूचकांक पिछले स्तर पर बने रहे

शेयर बाजारों में कारोबार सीमित, नरमी की धारणा के साथ प्रमुख सूचकांक पिछले स्तर पर बने रहे

07 Jul 2025 | 6:06 PM

मंबई, 07 जुलाई (वार्ता) भारतीय बाजारों में सीमित कारोबार और नरमी की धारणा के बीच बैंकिंग, आटो और आईटी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली के दबाव के साथ सोमवार को प्रमुख सूचकांक पिछले सप्ताहांत के स्तर पर बने रहे।

see more..