Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:14 Hrs(IST)
बिजनेस


मेरठ में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा देश का पहला अश्व रोग मुक्त बाड़ा स्थापित

नयी दिल्ली 04 जुलाई (वार्ता) पशु स्वास्थ्य व्यवस्था और पशुओं के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में मेरठ में स्थापित देश के पहले अश्व रोग मुक्त कम्पार्टमेंट (ईडीएफसी) को वैश्विक मान्यता मिली है।
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मेरठ छावनी में रिमाउंट वेटरनरी कॉर्प्स (आरवीसी) केंद्र एवं महाविद्यालय में स्थापित इस ईडीएफसी सुविधा को विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूओएएच) ने गुरुवार तीन जुलाई को मान्यता दी। वैश्विक जैव सुरक्षा और पशु स्वास्थ्य मानकों के अनुपालन में अंतराष्ट्रीय मानकों पर मान्यता प्राप्त इस सुविधा से अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों की घुड़सवारी प्रतिस्धाओं के लिए भारत से घोड़ों की दूसरे देशों के लिए आवाजाही आसान होगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मजबूत जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल, सख्त पशु चिकित्सा निगरानी और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के पालन के कार्यान्वयन से लैस इस सुविधा केंद्र से खेल में इस्तेमाल होने वाले भारतीय घोड़े अब आसानी से विदेश भेजे जा सकेंगे।
इस सुविधा से घोड़ों से सम्बंधित गतिविधियों के व्यापक विकास, घुड़सवारी के खेल, अश्व प्रजनन और उच्च कीमत वाले घोड़ो के व्यापार को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। इससे भारत की जैव सुरक्षा और रोग प्रतिरोध तैयारी का ढांचा भी मजबूत होगा। मेरठ के ईडीएफसी को आधिकारिक तौर पर इक्वाइन संक्रामक एनीमिया, इक्वाइन इन्फ्लूएंजा, इक्वाइन पिरोप्लाज़मोसिस, ग्लैंडर्स और सुर्रा से मुक्त घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त, भारत ऐतिहासिक रूप से 2014 से घोड़ों की अफ्रीकी हॉर्स सिकनेस बीमारी से मुक्त है।
ईडीएफसी व्यापक मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत काम करता है। इसमें सभी अंतर्राष्ट्रीय सर्वोत्तम तौर-तरीकों के अनुरूप रोग बहिष्करण प्रोटोकॉल, कीट नियंत्रण, भौतिक सुरक्षा, स्वच्छता, पशु स्वास्थ्य निगरानी, ​​अपशिष्ट प्रबंधन और निरंतर निगरानी शामिल है।
भारत में मुर्गीपालन क्षेत्र में भी समान कंपार्टमेंटलाइज़ेशन दृष्टिकोण को लागू किया जा रहा है। इसमें प्रमाणित प्रतिष्ठानों से मुर्गीपालन उत्पादों के सुरक्षित निर्यात को सक्षम करने के लिए अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा (एचपीएआई) मुक्त डिब्बों का विकास किया जा रहा है।
मनोहर, मधुकांत
वार्ता
More News
शेयर बाजारों में कारोबार सीमित, नरमी की धारणा के साथ प्रमुख सूचकांक पिछले स्तर पर बने रहे

शेयर बाजारों में कारोबार सीमित, नरमी की धारणा के साथ प्रमुख सूचकांक पिछले स्तर पर बने रहे

07 Jul 2025 | 6:06 PM

मंबई, 07 जुलाई (वार्ता) भारतीय बाजारों में सीमित कारोबार और नरमी की धारणा के बीच बैंकिंग, आटो और आईटी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली के दबाव के साथ सोमवार को प्रमुख सूचकांक पिछले सप्ताहांत के स्तर पर बने रहे।

see more..