Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:21 Hrs(IST)
बिजनेस


उद्यम पोर्टल पर 6.5 करोड़ एमएसएमई इकाइयां दर्ज, 28 करोड़ लोगों को मिला रोजगार : मांझी

मुंबई, 04 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय सूक्षम, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को बताया कि उद्यम पोर्टल पर औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्र के कुल 6.5 करोड़ से अधिक उद्यम पंजीकृत है और इन इकाइयों ने 28 करोड़ लोगों को रोजी-रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।
श्री माेदी ने गुरुवार को यहां विद्युत मापन उपकरण डिजाइन संस्थान (आईडीईएमआई) और खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के कार्यालयों का दौरा किया और समीक्षा बैठकें की।
उन्होंने यहां शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एमएसएमई भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 30.1 प्रतिशत योगदान कर रहा है। एमएसएमई का विनिर्माण क्षेत्र में 35.4 प्रतिशत और निर्यात में 45.73 प्रतिशत योगदान।
श्री मांझी ने बताया कि पहली जुलाई, 2020 को लॉन्च किया गया उद्यम पोर्टल एमएसएमई के लिए एक निःशुल्क, कागज़ रहित और स्व-घोषित पंजीकरण प्रक्रिया प्रदान करता है। इसके डेटाबेस में आज तक 3.80 करोड़ से अधिक इकाइयां हैं।
उन्होंने बताया कि अनौपचारिक सूक्ष्म उद्यमों का समर्थन करने और उन्हें प्राथमिकता क्षेत्र ऋण जैसे औपचारिक लाभों तक पहुंच प्रदान करने के लिए 11 जनवरी, 2023 को शुरू किये गये उद्यम सहायता पोर्टल के डेटाबेस में 2.72 करोड़ से अधिक इकाइयां हैं। एमएसएमई मंत्री के अनुसार इन 6.5 करोड़ एमएसएमई इकाइयों ने मिलकर आज तक 28 करोड़ लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 व्यवसायों के कारीगरों और शिल्पकारों को अंतिम सहायता प्रदान की जा रही।
श्री मांझी ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संगठन जैसे केवीआईसी, कॉयर बोर्ड, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, छोटे उद्योगों और ग्रामीण उत्पादों से जुड़ी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और भारत के सकल घरेलू उत्पाद और निर्यात में योगदान देने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।
इस यात्रा के दौरान, श्री मांझी ने एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र, आईडीईएमआई मुंबई का दौरा किया। अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने एक समीक्षा बैठक की और केंद्र का दौरा भी किया।
मनोहर, मधुकांत
वार्ता
More News
शेयर बाजारों में कारोबार सीमित, नरमी की धारणा के साथ प्रमुख सूचकांक पिछले स्तर पर बने रहे

शेयर बाजारों में कारोबार सीमित, नरमी की धारणा के साथ प्रमुख सूचकांक पिछले स्तर पर बने रहे

07 Jul 2025 | 6:06 PM

मंबई, 07 जुलाई (वार्ता) भारतीय बाजारों में सीमित कारोबार और नरमी की धारणा के बीच बैंकिंग, आटो और आईटी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली के दबाव के साथ सोमवार को प्रमुख सूचकांक पिछले सप्ताहांत के स्तर पर बने रहे।

see more..