Tuesday, Nov 11 2025 | Time 10:29 Hrs(IST)
बिजनेस


गैर-बासमती चावल विकास कोष की प्रबंधन समिति के सदस्य बने प्रेम गर्ग

नयी दिल्ली, 04 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय चावल निर्यातक महासंघ (आईआरईएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गर्ग को गैर-बासमती चावल विकास कोष (एबीडीएफ) की प्रबंध समिति के सदस्य नियुक्त किये गये हैं।
इस कोष का गठन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) के अधीन किया गया है।
प्राधिकरण ने अपने सदस्यों को इसकी जानकारी देते हुये इसे समस्त चावल कारोबारियों के लिए गर्व का क्षण बताया। उसने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि भारतीय चावल निर्यातकों की आवाज सीधे गैर-बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए समर्पित नीति-निर्माण मंच पर पहुंचेगी।
समिति गैर-बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एनबीडीएफ फंड के इस्तेमाल और वैश्विक बाजारों में भारतीय चावल प्रतिस्पर्धी बने रहें इसके लिए नीति-निर्माण की निगरानी करेगी। इसके अलावा वह सरकार, एपीईडीए और उद्योग से हितधारकों के साथ संयोजन भी सुनिश्चित करेगी।
आईआरईएफ ने विश्वास जताया कि डॉ. गर्ग के समिति में शामिल होने से उसके सदस्यों और वृहत स्तर पर सभी चावल निर्यातकों के हितों की रक्षा होगी।
अजीत.श्रवण
वार्ता
More News

सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों, कृषि संघों के साथ की बजट पूर्व बैठकें

10 Nov 2025 | 9:54 PM

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (वार्ता) वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी वर्ष 2026-27 के बजट प्रस्तावों की तैयारियों सिलसिले में सोमवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों और किसान संघों तथा कृषि अर्थशास्त्रियों के साथ दो अलग अलग बैठकें की।.

see more..

बीएलएस ई-सर्विसेज को दूसरी तिमाही में 276 करोड़ रुपये की आय

10 Nov 2025 | 8:33 PM

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (वार्ता) प्रौद्योगिकी-सक्षम डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान 226.8 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 276.0 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की। इसमें कंपनी ने 18.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। .

see more..

वोडाफोन आइडिया को दूसरी तिमाही में 5,524 करोड़ रुपये का नुकसान

10 Nov 2025 | 8:17 PM

मुंबई, 10 नवंबर (वार्ता) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5,524 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। .

see more..

भारतीय कंपनियों का देश के बाहर प्रत्यक्ष निवेश अक्टूबर में 17 फीसदी घटा

10 Nov 2025 | 7:30 PM

मुंबई, 10 नवंबर (वार्ता) भारतीय कंपनियों का देश के बाहर प्रत्यक्ष निवेश (ओएफडीआई) अक्टूबर में सालाना आधार पर 16.56 प्रतिशत घटकर 314.10 करोड़ डॉलर रह गया।
भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को बताया कि इक्विटी में ओएफडीआई 132.85 प्रतिशत बढ़कर 185.29 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया जबकि ऋण में निवेश 44.10 फीसदी घटकर 73.87 करोड़ डॉलर रह गयी।
साथ ही, भारतीय निवेशकों ने गारंटी के माध्यम से 54.94 करोड़ रुपये का निवेश किया जो पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 66.65 प्रतिशत कम है।
अजीत, मधुकांत
वार्ता.

see more..

वित्त क्षेत्र में डिजिटलीकरण बड़ा परिवर्तन कर रहा है- एस. ए. दवे

10 Nov 2025 | 7:28 PM

मुंबई , 10 नवंबर (वार्ता) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (यूटीआई) के पूर्व अध्यक्ष और मुंबई स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एण्ड पब्लिक पॉलिसी ( एमएसईपीपी) के पूर्व छात्र डॉ. एस. ए. दवे ने सोमवार को कहा कि वित्त क्षेत्र में डिजिटलीकरण बड़ा परिवर्तन और सुविधा उत्पन्न कर रहा है और इस परिवर्तन को जिम्मेदारी से निर्देशित करने के लिए शिक्षा और उद्योग जगत तथा नीति निर्माताओं के बीच सहयोग जरूरी है। .

see more..